चाकू से हमले में दो सगे भाई घायल,आए दिन हो रही घटनाओं से कस्बे में दहशत का माहौल
गुरुवार, 24 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे की बड़ी मस्जिद के पास बुधवार रात्रि को कहासुनी के दौरान हुई चाकूबाजी में दो सगे भाई घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक गौरव मेहर और रवि रावणा राजपूत व अंकुश रावणा राजपूत के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।इस बात को लेकर गौरव और कमलेश ने रवि व अंकुश के साथ मारपीट की और गौरव ने चाकू से हमला कर दिया।जिससे एक के हाथ में वे दूसरे के जांघ में चोट लगी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को सीएचसी लेकर गई।जहां प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रेफर किया गया।पुलिस ने आरोपी कमलेश को हिरासत में लिया वहीं गौरव फरार हो गया।पुलिस गौरव की तलाश में जुटी हैं।क्षेत्र में आए दिन हो रही मारपीट,फायरिंग और चाकूबाजी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल हैं।जागरूक नागरिकों ने जिले और प्रदेश के बाहर से आ कर यहां रहने वाले व्यक्तियों के नाम-पते सम्बंधित थाना क्षेत्र से वेरिफाई करवाने की मांग की हैं।ताकि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की समय रहते पहचान हो सके और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सके।