विश्व जल दिवस पर जवाहर नवोदय विधालय में चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित!
मंगलवार, 22 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा जवाहर नवोदय विधालय में विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण विषय को लेकर एक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया! इस प्रदर्शन में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कैनवास पर एक्रीलिक रंग माध्यम से बनाई गई 25 चित्रकृतियां प्रदर्शित की गई, प्रदर्शनी का शुभारंभ जवाहर नवोदय विद्यालय हुरडा के प्राचार्य सत्येंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। प्राचार्य ने प्रदर्शनी अवलोकन पश्चात चित्रण कार्य को सराहते हुए बच्चों को जल संरक्षण को अपनी आदत में लाने व अपने परिवार जनों को इस कार्य के लिए प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उक्त प्रदर्शनी डॉ सुरेश प्रजापति कला शिक्षक के निर्देशन में आयोजित की गई, प्रदर्शनी में दिलखुश मीणा, दक्षा सर्वा,खुशी पाराशर, आशीष प्रजापति, करण सिंह, शिवराज सिंह, महक धाकड़, यश दुगड़, ममता जाट, दुष्यंत कुमावत की कृतियां प्रदर्शित की गई इस अवसर पर गुलाबपुरा अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर नदीम अहमद, स्थानीय विद्यालय के वी के वाजपेई, शकील अहमद, श्री राजेश अग्रवाल, प्रशांत कुमावत, श्रीमती किरण सैनी, प्रकाश गांधी व अन्य स्टाफ व बच्चों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।