धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक
रविवार, 27 मार्च 2022
बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)।ऊपरमाल धाकड़ समाज के 23 वें आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर रविवार को सोहन लाल धाकड़ की अध्यक्षता में नयागांव स्थित सभा स्थल पर समाज की आम सभा आयोजित हुई । सम्मेलन में होने वाले कार्यक्रमो के लिए कमेटियां गठित कर जिम्मेदारियां सौंपी गई। आगामी रविवार को टेंडर से सबंधित टेंडर धारकों को आमन्त्रित किया गया।
समाज के सभी पदाधिकारियों व समाजजनों की मौजूदगी में पूर्व में आयोजित सम्मेलनों की भांति 23 वां सम्मेलन भी पूर्व जिला प्रमुख इंजी कन्हैया लाल धाकड़ व पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के संरक्षण में करने का निर्णय लिया l
बैठक में समाज अध्यक्ष देबीलाल धाकड़ ,सचिव मांगीलाल धाकड़, कोषाध्यक्ष शंकर लाल धाकड़, जीतमल धाकड़, नारायण लाल धाकड़,पूर्व अध्यक्ष सुगन लाल धाकड़ , सचिव अनिल धाकड़, सह सचिव राधेश्याम धाकड़, गोकुल धाकड़, शंकर लाल धाकड़,केसरी मल धाकड़, मोहनलाल धाकड़, पन्ना लाल धाकड़, कूकालाल धाकड़, मोहन लाल धाकड़,कजोड़ धाकड़, भवर लाल धाकड़, शंकर लाल धाकड़, ओंकार लाल धाकड़ ,रामलाल धाकड़, सुनिल धाकड़, रामफूल धाकड़,सुगन लाल धाकड़,राजेश धाकड़, शंकरलाल धाकड़, घिसा लाल धाकड़, अर्जुन धाकड़,नरेश धाकड़, नरेंद्र धाकड़, दिनेश धाकड़, बबलू धाकड़, कमलेश धाकड़ के साथ ही कई समाजजन मौजूद रहे।