कांग्रेस नेता ने मंडोल के टोळ से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
सोमवार, 14 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री शक्तिनारायण शर्मा ने उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंप कर स्टेट हाइवे-29 के करीब लक्ष्मीखेड़ा पटवार हल्का में स्थित प्राकृतिक धरोहर मंडोल के टोळ से अतिक्रमण हटाने की मांग की।शर्मा ने बताया कि विशालकाय चट्टानों से बने शिव नंदी की प्रतिमा जैसे दिखने वाले मंडोल के टोळ एक प्राकृतिक धरोहर हैं जो 100 वर्ष से भी अधिक प्राचीन हैं।एक समय में ये स्थान घने वृक्षों से आच्छादित था और यहां पर लोग बारिश के दिनों में पिकनिक मनाने जाया करते थे।साल 2009 में खनिज विभाग द्वारा बनाई गई वन विकास समिति ने इस जगह को तत्कालीन जिला कलक्टर से समिति के नाम करने की मांग की गई थी।ताकि डीएमएफटी फंड से यहां का विकास करवाया जा सके।लेकिन कलक्टर द्वारा प्राकृतिक धरोहर होने की बात कहते हुए समिति के नाम करने में असमर्थता जताई थी। आज इसी प्राकृतिक धरोहर पर भूमाफियाओं द्वारा पत्थर की चारदीवारी करवा कर अवैध कब्जा किया जा रहा हैं। शर्मा द्वारा एसडीएम और तहसीलदार से अतिक्रमण बेदखल कर शीघ्र कार्यवाही की मांग की हैं।