विश्व क्षयरोग दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया!
गुरुवार, 24 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम खामोर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विश्व क्षयरोग (टीबी) दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया!
विश्व क्षयरोग दिवस पर संगोष्ठी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ रोशनकुमार मीणा के मुख्य आतिथ्य में चिकित्सालय परिसर में आयोजित की गई।
चिकित्सा प्रभारी डॉ मीणा ने बताया कि टीबी रोग से लड़ाई प्रत्येक नागरिक का दायित्व है,टीबी का पूरा इलाज लेकर रोगी पूर्ण स्वस्थ हो सकता है उसकी मृत्यु नही होती हैं,साथ ही साथी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका पूर्णतया डॉट्स थेरेपी के रूप में इलाज दिलाये जिससे सरकार का लक्ष्य भारत 2025 तक क्षयरोग से मुक्त हो सके।
सेकंड ग्रेड नर्स शंकरलाल रेगर ने टीबी के लक्षण,रोकथाम एवम उपचार के बारे में बताया साथ ही पूर्णरूप से इलाज ले चुके मरीजों के भी विचार टीबिरोग लाभान्वित मरीजो से साझा किए।
इस अवसर पर CHA विजयसिंह पंवार,रहमत बानो,लैब असिस्टेंट छोटूलाल मेघवंशी,एएनएम दुर्गा रेगर,फार्मासिस्ट दीपक माली,आशा सहयोगिनी बीना शर्मा,शांति शर्मा,गायत्री शर्मा,रजिया बानो सहित ख़ामोर गांव के टीबी का इलाज ले चुके मरीज एवं वर्तमान में इलाज ले रहे मरीजो सहित मौजूद थे।