-->
लोक अदालत में करोड़ों के मामले निस्तारित हुए!

लोक अदालत में करोड़ों के मामले निस्तारित हुए!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा के आदेश अनुसार  राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया! राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों का निस्तारण करने हेतु बेंच का गठन किया गया जिसमें प्रथम बेंच में तालुका विधिक समिति की अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सविता मीणा, सदस्य अधिवक्ता फिरोज खान ने न्यायिक प्रकरणों का निस्तारण किया जिसमें अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में कुल 177 प्रकरण एवं प्री लिटिगेशन के 288 प्रकरण रेफर किए गए जिनमें से न्यायालय के 71 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 2 करोड़ 75लाख 8हजार 812 रुपए के अवार्ड पारित किए गए तथा प्री लिटिगेशन के सांसद प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिसमें 55 लाख 6हजार 852 रुपए के अवार्ड पारित किए गए तथा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय गुलाबपुरा में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियंका पारीक द्वारा 156 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, इसमें एक करोड़ 13 लाख 74 हजार60 रुपए के अवार्ड पारित किए गए, इनके अलावा अन्य प्रकार के प्रकरण में भी आपसी राजीनामा से निस्तारण किया गया! लोक अदालत में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा सचिव भानु प्रताप केलानी,अपर लोक अभियोजक कमल जीनगर, वरिष्ठ अधिवक्ता गौतम कुमार बंब, रतन कुमार जैन, प्रदीप कुमार  राका, राजेश मेहता, गोपाल वैष्णव ,ललित धनोपिया, राजेश पारीक ,रामदयाल जाट गजेंद्र सिंह राणावत, सुरेश दाधीच, सावर नाथ योगी, दीपक गर्ग, विवेक बंब, शरीफ मोहम्मद गोरी,राजेश कुमावत, कुदरत अली, घनश्याम सिंह, ज्योति बाला आमेटा, दिनेश मेहता सहित अधिवक्तागण मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article