धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक
रविवार, 6 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ऊपरमाल आदर्श धाकड़ समाज के 23 वें सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर आज सामुहिक विवाह सम्मेलन कमेटी के अध्यक्ष गोपाललाल धाकड़ की अध्यक्षता में बैठक धाकड़ समाज कार्यलय नयागांव स्थित सभा स्थल पर आयोजित की गई जिसमें मांडलगढ़ पूर्व विधायक विवेक धाकड़ भी उपस्थित रहे।बैठक में विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से 23 वा आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन भी पूर्व में आयोजित हुए सम्मेलनों की भांति समाज पंचायत व विवाह सम्मेलन कमेटी के संरक्षक पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ के निर्देशन में सम्पन्न किया जाएगा।सम्मेलन कमेटी व समाज पंचायत की अगली बैठक आगामी रविवार को आयोजित होगी जोड़ा पंजीयन किया जाएगा। थडोदा सरपंच राजेश कुमार धाकड़, सचिव मांगीलाल धाकड़, कोषाध्यक्ष शंकर लाल धाकड़, उपाध्यक्ष सुगन लाल धाकड़, रामफुल धाकड़ , प्रेमचंद धाकड़,पूर्व अध्यक्ष सुगन लाल धाकड़, कजोड़ धाकड़, ऊंकार लाल धाकड़, रामलाल धाकड़, जगदीश धाकड़,पन्ना लाल धाकड़, भवानी लाल,भूरालाल धाकड़, राम लाल धाकड़, सोहन लाल धाकड़, मांगीलाल धाकड़, शंकर लाल धाकड़, बद्रीलाल धाकड़, नारायन लाल धाकड़ ,कन्हैया लाल धाकड़, , मोहन लाल धाकड़,कमलेश धाकड़ , बबलू धाकड़ सहित समाज के अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।