-->
अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर का स्नेह मिलन समारोह आयोजित!

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर का स्नेह मिलन समारोह आयोजित!

    बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)   अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर का होली स्नेह मिलन समारोह वैष्णव छात्रावास सुभाष नगर अजमेर में आयोजित हुआ! समारोह के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व शिक्षा निधि के राष्ट्रीय संयोजक श्याम सुंदर वैष्णव हरिद्वार व इजि.  रामनिवास वैष्णव, हरनारायण वैष्णव,  राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष उत्तम वैष्णव , ठेकेदार रामस्वरूप वैष्णव किशनगढ़, राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल स्वरूप पंकज,  भैरुदास वैष्णव,  महासचिव बिरदी चंद वैष्णव केकडी ,  ठेकेदार विष्णु वैष्णव, छात्रावास अध्यक्ष सुभाष चंद वैष्णव  के आतिथ्य में होली खेली गई व भजन कीर्तन किये गए! इस दौरान महासभा के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष बालमुकुंद वैष्णव, गोपाल लाल, आशाराम पूर्व सरपंच, गोपाल वैष्णव कादेडा, बदनेरा वैष्णव समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश वैष्णव, मीडिया से पत्रकार परमेश्वर वैष्णव , गणेश वैष्णव केकडी, मुकेश वैष्णव देराठु, रामकिशन वैष्णव बिजयनगर, अक्षय वैष्णव बारनी, अखिलेश वैष्णव आसींद, ओमप्रकाश वैष्णव बरल,
 नवल वैष्णव केकडी, कौशल्या देवी, चंन्दा देवी पूर्व सरपंच, वीणा अग्रावत अजमेर सहित मातृ शक्ति एवं छात्रावास पदाधिकारी व महासभा व युवा महासभा के पदाधिकारी सहित गणमान्यजन मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article