-->
खारी का लाम्बा विधालय में वार्षीकोत्सव व विदाई समारोह आयोजित!

खारी का लाम्बा विधालय में वार्षीकोत्सव व विदाई समारोह आयोजित!

   गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम खारी का लाम्बा विधालय में  वार्षीकोत्सव एवं विदाई समारोह का  आयोजन किया गया! 
ग्राम खारी का लाम्बा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे अंतिम कक्षा के विधार्थीयों को विदाई के साथ अच्छे अंको के साथ परिणाम की अग्रिम बधाईया देते हुवे, आशीर्वाद विदाई समारोह का आयोजन किया गया! कार्यक्रम में हुरड़ा पंचायत समिति प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता मे हुआ, जिसमे सभी जनप्रतिनिधियों का विद्यालय परिवार की और से माला व मेवाडी पघड़ी पहना कर सम्मान किया गया! साथ ही छात्र छात्राओं ने नृत्य और अपने भाव व्यक्त किये और मंच संचालन शारीरिक शिक्षक रामलाल लोहार ने किया! इस अवसर पर  विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह मेहता, पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुवंत सिंह राठौड़,उप सरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड़, सरपंच प्रतिनिधि रमेश साहू,  नारायण गुर्जर, पूर्व उपसरपंच सुनील पारीक,पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनिल मैडतवाल,विधायक प्रतिनिधि महावीर नायक,श्याम लाल पारीक, कैलाश जाट, घनश्याम माली, भूली बाई, रतन सिंह पंवार, जगदीश तेली, विधालय परिवार मौजूद था! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article