हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राजकीय विधालय में कक्षा कक्ष के लिए ग्रीन बोर्ड प्रदान किए गए!
शनिवार, 5 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगूंचा रामपुरा हिंदुस्तान जिंक द्वारा खेड़ा पालोला विद्यालय में कक्षा कक्ष के लिए ग्रीन बोर्ड प्रदान किए गए।
कोठियां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा पालोला में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड रामपुरा आगूचा सीएसआर प्रभाग के सौजन्य से कक्षा कक्ष के लिए ग्रीन बोर्ड प्रदान किए गए। इस अवसर पर हिंदुस्तान जिंक से वैभवी गर्ग ने शिक्षा में में नवाचार के साथ ग्रीन बोर्ड के उपयोग की जानकारी दी। प्रधानाध्यापक अरवत्यार अली ने विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया । इस दौरान सीएसआर -कोऑर्डिनेटर नवीन टेलर, बलदेव सिंह राठौड़, सुरेश चंद शर्मा, सुनीता पारीक, मंगल सुमन भाखर ,निकिता उपाध्याय ,कालूराम गर्ग ,विद्यालय प्रबंधन समिति के राम प्रसाद जाट सहित मौजूद थे।