कई क्षेत्रों में शिव परिवार के दुध व जल पीने की खबरें से शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी!
शनिवार, 5 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र में कई क्षेत्रों में शिव परिवार दुध व जल पीने की खबरें आ रही है! शिवालयों में श्री गणेश, भगवान शिव जी, माता पार्वती, नंदी जी, कार्तिकेय जी सहित को श्रद्धालुओं द्वारा दुध व पानी पिलाया जाता रहा है।
शिव मंदिर में शिव परिवार को दूध जल पिलाने आस्था की भीड़ उमड रही है।
कुछ वर्षों पूर्व गणेश भगवान ने पिया था दूध,अब जगह जगह शिवालयों में नंदी पी रहे जल, श्री बालाजी मंदिर, श्री राम मंदिर, श्री गणेश मंदिर सहित आगूचा, हुरड़ा, कोटड़ी, लाम्बा, रूपाहेली में मंदिरो में शिव परिवार को दूध पानी पिलाने वालो की भीड़ लगी हुई है।