विद्यालय वार्षिकोत्सव में ग्रामीणों ने की सहयोग की घोषणा
शनिवार, 12 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। माजीसाहब का खेड़ा स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह में ग्रामीणों द्वारा विद्यार्थियों व स्टाफ की सुविधा के लिए सहयोग की घोषणा की गई। संचालन कर रहे कमलेश सोनी ने जब उपस्थित लोगों से विद्यालय के लिए सहयोग की अपील की तो चारभुजा स्टोन गोपालपुरा के प्रभुलाल धाकड़ ने लेपटॉप,सुगन लाल धाकड़ ने डिजीटल प्रिंटर तथा सरपंच रामलाल धाकड़,प्रभु लाल जाड़ोतिया, दिनेश पंडोबा,रामकरण धाकड़, हनुमान बलाई, वार्ड पंच राधेश्याम धाकड़ ने 5300 रुपये,ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से प्रधानाध्यापक चन्द्रशेखर सेन ने 30 हजार तथा स्टाफ ने 5100 रुपये विद्यालय विकास में देने की घोषणा की। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सभी भामाशाहों का सम्मान किया। उपस्थित लोगों ने विद्यालय में डीएमएफटी से बन रहे भवन की गुणवत्ता के लिए ठेकेदार को पाबंद करने की मांग की गई। समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी तथा विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।