पैसेंजर ट्रेन के ठहराव की मांग,सांसद को सौंपा ज्ञापन
मंगलवार, 1 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। भाजपा पदाधिकारियो ने आगरा फोर्ट पैसेंजर ट्रेन 05912/05911 का ठहराव खेराड़ क्षेत्र के श्यामपुरा व ऊपरमाल स्टेशन पर करवाने की मांग को लेकर सांसद सुभाष बहेड़िया को ज्ञापन सौपा।इस मांग को पूर्व में भाजपा पदाधिकारी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला एवं मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष कोटा जाकर भी उठा चुके है।उपरोक्त ट्रैन कोविड के पूर्व दोनो स्टेशनों पर रुका करती थी लेकिन रेलवे विभाग द्वारा बिना कोई वाजिब कारण के अभी तक इस ट्रेन का ठहराव नही किया जा रहा है ।जबकि इस ट्रेन से बिजौलियाँ- ऊपरमाल सहित खेराड़ क्षेत्र की लगभग एक दर्जन पंचायतों के लोग प्रतिदिन सफर करते है ।
साथ ही सैकड़ो छात्र-छात्राये प्रतिदिन कॉलेज जाने के लिए इस ट्रेन का इस्तेमाल करते है। इस ट्रेन के अलावा खेराड़ क्षेत्र में अन्य कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी उपलब्ध नही है अभी इस ट्रेन का मांडलगढ़ में बीस मिनट का ठहराव होता है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि इस ट्रेन का दोनों स्टेशनों पर पांच-पांच मिनिट ठहराव कर दिया जाए तो ट्रेन के शेड्यूल में भी कोई परिवर्तन नही होगा।
लोकसभा सांसद ओम बिड़ला और भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया के आश्वासन के बावजूद अभी तक क्षेत्रवासियों को राहत नही मिल पाई है।इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह शक्तावत,बिजौलिया मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा,मांडलगढ़ पूर्व चैयरमेन राजकुमार आंचलिया,बिजौलिया सरपंच प्रतिनिधि शिव चंद्रवाल,भवानी शंकर शर्मा,प.समिति सदस्य हितेंद्र सिंह राजौरा,मांडलगढ़ नगर मंडल अध्यक्ष जमना लाल सेन,युवा मोर्चाध्यक्ष शेखर चंद्रवाल,शांति लाल मेहता,पंकज विजयवर्गीय मोनू टेलर मौजूद रहे।