राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण
गुरुवार, 24 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।एजुकेट गर्ल्स द्वारा राउमा विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ईश्वर लाल शर्मा ल और अतिथि कालू लाल मीणा , डॉ.कमलेश कुमार मीणा,पिंटू रेगर ब्लॉक एमआईएस , कल्पना दिनकर, अशोक कुमार , शिव चरण गुप्ता, लखपत सिंह व कुलदीप केलानी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में 64 विद्यालय के अध्यापको को समानित किया गया । जिला प्रभारी बलवंत सिंह ने बताया कि राष्ट्र निर्माण और देश को नई दिशा देने में अध्यापक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। ब्लॉक प्रभारी एकलिंग सिंह शक्तावत व भरत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मांडलगढ़ ब्लॉक के 123 विद्यालयों और बिजौलियां में 64 विद्यालयों के शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।