खटीक समाज ने शिवरात्रि महोत्सव के तहत निकाली शोभायात्रा
बुधवार, 2 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।श्री महाकालेश्वर मंदिर पर खटीक समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में मंगलवार को महाशिवरात्रि पर श्री महाकालेश्वर भगवान का रुद्राभिषेक एवं रात्रि जागरण कर महाआरती की गई। बुधवार को हवन यज्ञ की पूर्णाहुति कर दोपहर 1:00 बजे शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें शिव-पार्वती, गणेश जी,रिद्धि-सिद्धि व हनुमान जी की जीवंत झांकियां सजाई गई। शोभायात्रा महाकालेश्वर मंदिर से शुरू होकर रेगर मोहल्ला, पंचायत चौक, सब्जी मंडी, तेजाजी चोक ,पथिक क्लब व चारण माता मंदिर होते हुए पुनः महाकालेश्वर मंदिर पहुंची।जहां महाआरती कर शोभायात्रा का समापन किया गया। साथ ही श्री महाकालेश्वर भगवान के भोग लगाकर महा प्रसादी का आयोजन किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष व युवा मौजूद रहे।