-->
राजस्थान धड़कन न्यूज़ पत्रकार ट्रेनिंग प्रोग्राम जयपुर में आयोजित हुआ!

राजस्थान धड़कन न्यूज़ पत्रकार ट्रेनिंग प्रोग्राम जयपुर में आयोजित हुआ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
 राजस्थान धड़कन न्यूज़ पत्रकार ट्रेनिंग प्रोग्राम जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में  आयोजित हुआ! राजस्थान धड़कन न्यूज़ का आगाज 10 सितंबर 2021 शुक्रवार गणेश चतुर्थी को हुआ था! 
राजस्थान धड़कन न्यूज़ के पत्रकार ट्रेनिंग प्रोग्राम में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से आए  समस्त पत्रकारों का बब्रभान वैष्णव मुख्य संपादक व नेशनल ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र जाजोता एवं प्रदेश ब्यूरो चीफ सी पी बॉस द्वारा सभी का स्वागत सत्कार किया गया! गौरी शंकर शर्मा ब्यूरो चीफ श्री गंगानगर हनुमानगढ़ ने बताया कि पेपल चार्ली स्टीव जावेद ने मिलकर फरवरी 2005 में एप्पल बनाई और 23 अप्रैल 2005 में फर्स्ट वीडियो अपलोड किया गया यूट्यूब का लक्ष्य सभी की आवाज दुनिया तक पहुंचाने और उन्हें दुनिया से रूबरू कराना है !  आमजन की समस्याओं का निदान सरकार द्वारा कराना है पत्रकार का कर्तव्य होता है।  बब्रभान वैष्णव मुख्य संपादक ने  न्यूज़ बनाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए  बताया  व न्यूज़ के नियम कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ! एवं कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों से उलझना नहीं है, अपना काम शांति से विश्वास पूर्वक पूर्ण करें तथा मार्च 23 -2023 तक पेपर की हार्ड कॉपी प्रिंट होने लग जाएगी,  सभी के सहयोग से शीघ्र पूर्ण होगा! धर्मेंद्र जाजोता मुख्य चीफ ब्यूरो ने सभी को मनुष्य काम करना है, लगन लगातार लगी रहनी चाहिए जिस काम को पकड़ते हो उसको पूरा होने पर ही छोड़ना है तथा न्यूज़ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ! इस दौरान रविंद्र के मलिंडा सह संयोजक राजस्थान धड़कन न्यूज़, यशपाल गहलोत ब्यूरो चीफ, एनसीआर संयोजक शेखर मिश्रा, चीफ ब्यूरो उदयपुर संभाग रामेश्वर दयाल बुनकर ,वरिष्ठ पत्रकार जयपुर कमलेश कुमार वर्मा, चीफ ब्यूरो झुंझुनू संयोजक सीकर, 
 गौरी शंकर शर्मा आईटी सेल हेड राजस्थान एस जीएनआर , मुकेश कुमार सैनी फोटो जनरलिस्ट जयपुर ग्रामीण संयोजक , प्रद्युमन सिंह शेखावत संवाददाता आमेर, महेश कुमार शर्मा जनरल लिस्ट झोटवाड़ा , गुलाबपुरा संवाददाता शिवराज वैष्णव, बिजयनगर संवाददाता किशन वैष्णव सहित विभिन्न क्षेत्रों के पत्रकारगण मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article