श्री शुभम् प्राकृतिक चिकित्सालय में चार दिवसीय शिविर हुआ शुरू!
रविवार, 20 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय में चार दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ! चिकित्सा शिविर बीजेएस भारतीय जैन संगठन विजयनगर के तत्वाधान में आयोजित हुआ ।संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि शिविर में प्राकृतिक चिकित्सक डॉ पार्थिव जोशी ने चोपन रोगियों की डायबिटीज घुटनों कमर जोड़ों का दर्द मैं कब्ज मोटापा व अन्य बीमारियों का उपचार शुरू किया! शिविर में आरएसडब्ल्यूएम के मुख्य प्रबंधक नरेश बहेरिया व के एम माथुर भी उपस्थित थे, श्री नरेश बहेरिया ने प्राकृतिक उपचार को अधिक से अधिक अपने जीवन मे लेने को कहा! इस शिविर मे बी जे एस विजयनगर के अध्यक्ष महेंद्र बोरदीया व मंत्री नोरत मल भंडारी , नंदलाल तोषनीवाल, इंदर चंद टेलर, महावीर सिंह ,शिव सिंह राठौड़, टी सी जैन, वर्षा राठी सरला नवाल एवम बी जे एस के सदस्य मौजूद थे। बी जे एस के प्रदेश सचिव, दिलीप तलेसरा ने बीजेएस की गतिविधियों जैसे स्मार्ट गर्ल ,मैट्रिमोनियल, माइनॉरिटी स्कॉलरशिप ,कोविड- फ्री विलेज आदि की जानकारी दी ।