विजयवर्गीय महिला मंडल का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित
रविवार, 20 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।विजयवर्गीय महिला मंडल द्वारा रविवार को क़स्बे के विजयवर्गीय मांगलिक भवन में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
महिला मंडल अध्यक्ष सुशीला विजय ने बताया की स्नेह मिलन कार्यक्रम में महिलाओं ने ढोलक मंजीरे की थाप पर भजन और फाग गीत गाए । इस दौरान सभी महिलाएं पीले परिधान पहने हुए थी।सभी महिलाओं द्वारा आपस मे रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इस मौके पर महिलाओं द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। समारोह में उपाध्यक्ष प्रियंका , कोषाध्यक्ष आशा , दीपा , कमलेश , वंदना , संतोष , सलोनी , गायत्री , गरिमा , मधु सहित कई महिलाएं मौजूद रही।