तस्वारीया मॉडल विधालय में वार्षिकोत्सव मनाया गया!
गुरुवार, 31 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ब्लॉक स्तरीय स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट मॉडल स्कूल तसवारिया में वार्षिक उत्सव भामाशाह सम्मान सहित प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पारितोषिक वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित हुआ! कार्यक्रम में आसींद हुरडा विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा, पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पूर्व उप प्रधान मधुसूदन पारीक, सरपंच मेना देवी भील, उपसरपंच लक्ष्मण गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अजय रणवा, गणेश देवासी, जिला शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर, संस्था प्रधान मनीष गर्ग ने वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अजय कुमार शर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों का स्वागत सम्मान व आभार प्रकट करते हुए विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं विद्यालय की शैक्षिक सह शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय में आवश्यक विकास कार्य हेतु जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। मेवाड़ा ने अपने उद्बोधन में बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव में भामाशाह एवं उत्कृष्ट छात्र छात्राओं का मान सम्मान किया जाना आवश्यक है जिससे उनका मनोबल बढ़ता है। प्रधान राठौड़ ने शौर्य और पराक्रम एवं संसार में गौरवशाली इतिहास व स्थापित समृद्ध सांस्कृतिक विरासत ,वीरों की धरती राजस्थान के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय सौंदर्य करण छात्र-छात्राओं में अनुशासन एवं शिक्षण उच्च शैक्षिक स्तर के लिए सभी शिक्षकों का धन्यवाद सराहना करते हुए बताया कि शिक्षा मंदिर में विकास कार्यों के लिए वे प्रयासरत हैं एवं छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ खेल में रुचि बढ़ाने के लिए एवं विद्यालय में आवश्यक विकास कार्यों हेतु 30 लाख रूपए का प्रस्ताव बनाकर जिला कलेक्टर के समस्त पेश किया जा चुका है, जिसके अंतर्गत विद्यालय में सुलभ खेल मैदान ,रखरखाव, सौंदर्य करण, पेड़ पौधों सहित शैक्षणिक उपयोगी वस्तुएं एवं संसाधनों की कमी को पूरा किया जा सकेगा।
कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संस्था प्रधान शिवकुमार टेलर, सुरेंद्र माहेश्वरी बाबूलाल रेगर, भक्त दर्शन शर्मा,सत्यनारायण धनोपिया, मदन लाल कुमावत ,बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोपाल वैष्णव, एडवोकेट निसार मोहम्मद ,सुरेश दाधीच ,पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी, सुशील लोढ़ा ,रामकुमार प्रजापत, सत्यनारायण खाती, रविंद्र सिंह,स्टॉफ
अशोक कुमार जाट,अजय सिंह,मनीष टेलर,गोपाल तेली,साँवर शर्मा,दुर्गा लाल,रवींद्र सहित छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन सुरेश कुमावत रामचंद्र बलाई राजेंद्र चौधरी द्वारा किया गया।