-->
अभिभावक प्रतिनिधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

अभिभावक प्रतिनिधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन



बिजौलियां(जगदीश सोनी)।लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट द्वारा इस सप्ताह अभिभावक प्रतिनिधि प्रशिक्षण में बिजौलिया, मकरेडी, गरडदा, कांस्या, सलावटिया और भोपतपुरा पर चुने हुए 436 लाभार्थी के  सक्रिय अभिभावकों के लिए 'अभिभावक प्रशिक्षण कार्यक्रम' का आयोजन अजमीढ़ भवन -बिजौलिया में किया गया।
जिसमें प्रशिक्षिक के रूप में परियोजना अधिकारी राजमल भील और  संस्था की एपीसी रविपाल द्वारा बच्चों की बेहतर शिक्षा ओर सामाजिक कुरीतियों को ख़त्म करने  हेतु अभिभावकों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत लैम्पलाइटिंग व स्वागत गीत से हुई।प्रशिक्षण में सभी प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और हर समय सहयोग और समर्थन के लिए तैयार रहने का आश्वासन दिया।इस प्रशिक्षण कार्यशाला में संस्था के सभी सामाजिक कार्यकर्ता रेनू कंवर, बेबी वर्मा, सोनल खींची, राकेश मीणा, बसंत गोंर, लोकेश खटीक तथा संस्था के SFSEP टीचर्स प्रेरणा कोली, भारती महावर उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article