चिकित्सालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत रेफर कैप आयोजित किया गया!
गुरुवार, 24 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुलाबपुरा पर रेफर कैंप का आयोजन किया गया! ब्लॉक cmho डॉ भागीरथ मीणा सानिध्य में आरबी sk टीम द्वारा हुरडा ब्लॉक क्षेत्र के विद्यालयों आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रेफर किए गए।
96 स्कूली बच्चों की जांच की एवं इलाज हेतु राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम रेफर कमेप का आयोजन किया गया, जिसमें फिजिशियन डॉक्टर जी एल गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ दीन दयाल गुप्ता ,नेत्र रोग विशेषज्ञ विनोद सागर, दंत रोग विशेषज्ञ नदीम अहमद, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भूपेंद्र भोजवानी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीलम खटवानी, आर बी एस के एटीएम डॉ रमेश संभल, डॉ प्रवीण शेख नगमा, c h a आरबीएसके वाहन चालक ओम प्रकाश माली सहित चिकित्सा कर्मचारी ने अपनी सेवाएं दी।