भाविप शाखा के परिवारों ने शीतला अष्टमी पर रंगों से होली खेलकर हर्षोल्लास के साथ होली मनाई!
शुक्रवार, 25 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा के परिवारों ने शीतला अष्ठमी पर हेप्पीनेश सेंटर परिसर में रंग गुलाल से खेलकर हर्षोल्लास के साथ होली मनाई । गुलाल व रंगौ की बोछार के साथ साथ ठंडाई व जलपान का लुत्फ उठाते हुए ढोल की आवाज व भजनों की धुनों पर महिलाऔ व पुरषों ने नाचते हुए भरपूर आनन्द लिया। इस अवसर पर प्रांतीय सह संगठन मंत्री किशोर राजपाल, प्रांतीय संयोजक नव संवत्सर महावीर सोनी , प्रांतीय संयोजक एक शाखा एक गांव केडी मिश्रा , सचिव अरूण जैन, उपाध्यक्ष अशोक अजमेरा, कोषाध्यक्ष राहुल काबरा , महिला प्रमुख पिंकी शर्मा, संस्कार प्रमुख भगवती मूंदड़ा, सेवाप्रमुख सम्पत व्यास , सह सचिव दिनेश छतवानी, हूरडा प्रभारी मंजु लक्षकार, दिनेश राजपुरोहित,गुड्डू सिन्धी, राजेंद्र खण्डेलवाल, कुंज बिहारी, कृष्ण गोपाल कोगटा, चेतन भूरानी, मनोज तोषनीवाल, मनोज आसोपा , जितेन्द्र हेमनानी, नाथूलाल गांधी, रतन लाल लक्षकार,सुगन जैसवानी ,महादैव मूंदड़ा, ज्योति दिनवानी,रेखा अजमेरा , शकुंतला भूरानी, सुनीता पंचारिया, रमा सिस्टर, यशोदा शर्मा सहित कई महिला पुरूष व बच्चे भी मौजूद थे।