राशमी में आज 6 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
बुधवार, 30 मार्च 2022
संवाददाता -कैलाश चन्द्र सेरसिया
राशमी। उपखंड क्षेत्र में आज बुधवार को 132 केवी जीएसएस मूरोली पर आवश्यक रखरखाव के कारण 33/ 11 केवी जीएसएस राशमी, सोमी, पहुँना, भीमगढ़, डिंडोली, गंधरफ, मरमी, ऊंचा, लागंच आरनी, और रूद से जुड़े सभी गांव की विद्युत सप्लाई प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता ने दी ।