ग्राम फलामादा राजकीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया!
मंगलवार, 22 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम फलामादा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत,विशिष्ठ अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर , ACBO रविंद्र जागीड,भारत विकास परिषद के प्रतिनिधि किशोर राजपाल, आसपास के विधालयों के संस्था प्रधान एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान ईश्वर मालावत ने की। कार्यक्रम में विधालय स्टाफ द्वारा अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि सरपंच चुण्डावत ने विधालय मे कराये विकास कार्यो को ग्रामवासियों के सामने रखा एवं विधार्थियों के शीतल जल के लिए वाटर कूलर की घोषणा की। विधार्थियों के लिए पुस्तकालय व विभिन्न क्षैत्र मे सराहनीय प्रर्दशन करने वाले विधार्थियों के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की एवं विधालय स्टाफ के प्रयास से हमेशा परीक्षा परिणाम अच्छा रह ता है,उसके लिए सभी अध्यापकों को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि नागर ने विधालय के भवन की स्थिति को देखकर इस हेतु विभाग की और से भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर शिक्षा विभाग को भेजने की अनुशंसा की। कार्यक्रम मे विधार्थियों को मूमेंटो देकर उनको प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम मे ग्रामवासी व विधालय स्टाफ, छात्र छात्राऐ सहित मौजूद थे।