पैंथर द्वारा आए दिन किया जा रहा मवेशियों का शिकार,ग्रामीणों में दहशत
बुधवार, 9 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।उपखण्ड के डोबीया ग्राम में पैंथर के आतंक से ग्रामीण खौफ़जदा हैं।पैंथर द्वारा आए दिन मवेशियों का शिकार किया जा रहा हैं।एडवोकेट सुनील धाकड़ ने बताया कि पिछले चार दिनों में पैंथर ने अलग-अलग जगहों पर चार गाय के बछड़ों को अपना शिकार बनाया हैं।विगत रात्रि को गांव में घुसे पैंथर ने जगदीश धाकड़ के बाड़े में गाय के बछड़े का शिकार कर मार दिया। जन हानि की सम्भावना को देखते हुए ग्रामीण रात्रि को घर से बाहर निकलने और खेतों में जाने से भी कतरा रहे हैं।ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को भी सूचना दी गई हैं।