श्री गांधी विधालय में स्वच्छता अभियान पर पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित!
मंगलवार, 29 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता अभियान पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जीएल यादव(लॉयन्स क्लब अध्यक्ष) अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज व विशिष्ट अतिथि रामनारायण लड्ढा एवं अध्यक्षता जितेंद्र नागर समाजसेवी एवं भामाशाह उपस्थित थे।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि वर्ष पर्यंत स्वच्छता अभियान पर विभिन्न प्रकार की पोस्टर भाषण वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जिसमें सेजल कंवर,ज्योति साहू, सोनु कंवर,दीपिका,अक्शा बानू, खुशनसीब बानो, वंशिका शर्मा, अंजली शर्मा, कृष्णा झाडोतिया,सोनम लखारा व हितेश जाट आदि विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने बताया बताया कि स्वच्छता अभियान के कारण वर्तमान में बीमारियों में कमी आई है विद्यालय परिसर में भी कहीं गंदगी नजर आए तो छात्रों की जिम्मेदारी बनती है कि इस स्वच्छता अभियान में मदद करें। स्वच्छ भारत अभियान की घर व विद्यालय से इसकी शुरुआत होती है
अध्यक्षीय उद्बोधन जितेंद्र नागर ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्काउट ग्रुप के द्वारा सार्वजनिक क्षेत्रों को गोद लेकर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसकी उन्होंने प्रशंसा की। विज्ञान क्लब प्रभारी जितेंद्र पाराशर, अरविंद लड्ढा, राकेश जैन जितेंद्र प्रजापत ,रामस्वरूप खारोल,हेमा जाट ,सरिता व्यास,विजयलक्ष्मी शर्मा सहित मौजूद थे!
कार्यक्रम का संचालन लाल साहब सिंह ने किया!