नवनिर्मित कार्यालय व गोदाम का लोकार्पण
बुधवार, 2 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ग्राम सेवा सहकारी समिति छोटी बिजौलिया की वार्षिक आम सभा बुधवार को संपन्न हुई। जिसमें राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा निर्मित गोदाम व कार्यालय का लोकार्पण मुख्य अतिथि बिजौलियां कॉपरेटिव बैंक प्रबंधक कोमल श्यामनानी,संस्था अध्यक्ष चुन्नी लाल धाकड़, उपाध्यक्ष कमलेश सेन, संस्था सदस्य मोहन सुतलीया, कैलाश जैन, बालू राम बावतिया,ललिता धाकड़ ने किया।वार्षिक आम सभा में गत साधारण सभा की कार्यवाही की पुष्टि व वर्ष 20-21मे बनाये नये सदस्यों की पुष्टि पर विचार किया। ऑडिट सुधा लेखा आय व्यय व्यापार खाते, लाभ हानि खाते एवं संतुलन चित्र के अनुमोदन पर विचार किया। वर्ष 20-21 की ऑडिट रिपोर्ट पर आक्षेप की पूर्ति, बजट खर्च के अनुमोदन व ऑडिट लेखा परीक्षक की नियुक्ति पर भी विचार किया गया।इस मौके पर बैंक प्रबंधक कोमल श्यामनानी ने बैंकिग संबंधी संस्था के लिये जानकारी,संस्था उपाध्यक्ष कमलेश सेन ने संस्था में जमा हिस्सा राशि ऋण के अनुपात मे ली जाकर शेष जमा राशि को वापिस लौटाने या ऋण सदस्यों की ऋण सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव पर जोर दिया।अध्यक्ष चुन्नी लाल धाकड़ ने बताया की वर्तमान मे संस्था की निरंतर प्रगति में 965 सदस्य है जिसमे 225 ऋणी व 740 अऋणी सदस्य है।पूर्व अध्यक्ष कजोड धाकड़ ने कहा कि संस्था के पास चार गोदाम है। जिसमें प्रथम गोदाम मुख्यालय काए नया पट्टा जारी करने की माँग की। इस मौके पर व्यवस्थापक ओंकार लाल धाकड़, सह व्यवस्थापक सुनील धाकड़,शंकर लाल धकडोलिया,पन्ना लाल तरोलीया, कैलाश शर्मा खड़ीपुर, राधे श्यामसेन,सेल्समेन अनिल धाकड़, पन्ना लाल रेगर सहित सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।