मुखर्जी विचार मंच के राष्ट्रीय सचिव त्रिपाठी का पाली में स्वागत, अभिनंदन किया गया!
गुरुवार, 3 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पाली स्थित 72 फिट हनुमान जी मन्दिर भजन संध्या में स्थानीय निवासी संगीता त्रिपाठी गौभक्त, राष्ट्रीय सचिव डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच का स्वागत अभिनंदन किया गया! इस अवसर पर महामंडलेश्वर कुशालगिरी महाराज नागौर व ओम जी महाराज पाली एवं "पाली विधायक श्री ज्ञान चन्द परख", "सोजत विधायक महोदया शोभा जी चौहान व महेन्द्र जी बोहरा भाजपा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व चेयरमैन सहित मौजूद थे । महाशिवरात्रि के अवसर पर 72 फिट हनुमानजी पाली के दर्शन कर सम्पूर्ण भारत ( कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी ) से पधारे सन्तो व महाराज श्री ( सन्तो का महाकुंभ ) महामंडलेश्वर जी का आशीर्वाद लिया गया!