महिलाओं ने मनाया फागोत्सव,किया भजन-कीर्तन
शनिवार, 12 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे के नीम की हथाई महादेव मंदिर में महिलाओं द्वारा फागोत्सव का आयोजन किया गया।महिलाओं द्वारा राजस्थानी भाषा मे फाग गीत गाए और भजन-कीर्तन किया।बालिकाओं को राधा कृष्ण बना कर उनके साथ होली के गीतों पर डांडिया नृत्य भी किया गया।गुलाब के फूलों और रंग-गुलाल से भगवान को होली खेलाई गई।सभी महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के अंत में भगवान की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।इस दौरान पूजा कोतवाल,विद्या लक्षकार, सुशीला कोतवाल,चंदा विजय,द्वारका सोनी,प्रेम प्रजापत,नीतू लक्षकार,ललिता विजय,दीपा विजय,चंदा प्रजापत व संगीता लक्षकार समेत कई महिलाएं मौजूद रही।