अंटाली ग्राम में शीतला सप्तमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई!
गुरुवार, 24 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम अंटाली में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ शीतला सप्तमी का पर्व मनाया गया व युवाओं ने जमकर रंगों से होली खेली एवं डीजे पर दिनभर नाच,डांस किया । महिलाओं ने अलसुबह जल्दी ही नये वस्त्र पहनकर, विभिन्न प्रकार के व्यंजनों व पूजा सामग्री लेकर गीत गाते हुए शीतला माता के मंदिर पहुँच कर पूजा अर्चना की एवं घर परिवार की सुख समृद्धि की कामनाएं की । सुबह से ही मंदिरों में पूजा के लिए महिलाओं की लाइन लग गई हर महिला पूजन करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करती देखी गई । वही गांव में युवाओं की टोलीयां नाच गाने के साथ जमकर रंग खेलते नजर आए । जगह जगह डीजे की धुन के साथ एक दूसरे पर रंग लगाकर होली की बधाई दी । । हर साल के भांति इस बार भी दोपहर के बाद 30-35 लोगों की टीम स्नेह मिलन के तहत एक दूसरे के घर जा कर विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया ।