कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव, अध्यक्ष राजस्थान राज्य बीज निगम लि राज्यमंत्री गुर्जर कांग्रेसजनों ने गर्म जोशी से स्वागत अभिनंदन किया!
बुधवार, 23 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व अध्यक्ष राजस्थान राज्य बीज निगम लि. राज्यमंत्री धीरज गुर्जर के गुलाबपुरा आगमन पर 29 मिल चौराहे नेशनल हाईवे पर कांग्रेसजनों व कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया! राजस्थान राज्य बीज निगम अध्यक्ष गुर्जर के 29 मिल चौराहे पर पहुंचने पर कांग्रेस नेता मनीष मेवाडा व पालिका चेयरमैन सुमित काल्या के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया गया ! इस अवसर पर बीज निगम अध्यक्ष राज्यमंत्री गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं की जायेगी, महीने में 5-7 दिन जिला स्तर पर जनसुनवाई की जायेगी।
राज्यमंत्री गुर्जर ने कहा कि उत्तम बीज व भंडारण सुनिश्चित किया जायेगा व निगम के माध्यम से किसानों को निशुल्क चारा वितरण किया जायेगा, जिसके लिए सरकार द्वारा अलग से कृषि बिल पेश किया जायेगा! बीज निगम राज्यमंत्री गुर्जर ने यूपी चुनावों पर कहा कि भाजपा से हमारी लड़ाई जारी रहेगी, आगे कांग्रेस मजबूत होकर उबरेगी! इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केदार बैरवा, वरिष्ठ नेता महावीर लढा, रामदेव खारोल, केदार तोषनीवाल, सलीम ठेकेदार, रईस ठेकेदार, गजमल जाट, मधुसूदन पारीक, हीरालाल,छोटू गुर्जर, अफजल भाटी, शरीफ मो., गोपाल कुम्हार, अविनाश मेवाडा, सत्यनारायण तिवारी, एडवोकेट रतन कुमार पाटनी, निहाल चंद संचेती सहित शहर कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी, सरपंचगण, पार्षदगण, पंचायत समिति सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेसजन, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता लोग मौजूद रहेगें।
ग्राम सरेरी सहित नेशनल हाईवे पर जगह जगह राज्यमंत्री गुर्जर का स्वागत किया गया।