रुपाहेली उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया!
मंगलवार, 8 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपाहेली में राज्य सरकार के आदेश अनुसार वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरू लाल पाराशर ,संस्थाप्रधान कालूराम भाबीं, पंचायत समिति सदस्य टीकमचंद खटीक, पूर्व सदस्य लड्डू बना ,SDMC के अध्यक्ष मंगल प्रसाद, भामाशाह मनजीत सिंह राठौड़, रणजीत सिंह राठोड , मोतीलाल रायका, घनश्याम सिंह राठौड़ ने वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधान राठौड़ ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बालिका शिक्षा , लैंगिक समानता को बढ़ावा देने एवं महिलाओं तथा बालिकाओं के सम्मान की रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। विद्यालय प्रशासन जनप्रतिनिधियों तथा आमजन के बीच में सामजस्य बनाए रखने, छात्र छात्राओं को एकाग्रता से अध्ययन कर अपने लक्ष्य को हासिल कर अपने परिवार व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने की मगंल कामनाए की करते हुए विद्यालय की चारदीवारी, बालिका विद्यालय को क्रमोन्नत करने एवं माध्यमिक विद्यालय में कृषि संकाय खुलवाने जैसी आवश्यक जरूरतों को प्रयास कर शीघ्र ही पूरा करवाने के लिए आश्वस्त किया। विद्यालय के संस्था प्रधान ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों का आत्मीय रूप से स्वागत सत्कार कर जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाह के सहयोग से विद्यालय में चहमुखी विकास के लिए सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए विद्यालय की शेक्षिक , खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में बताया। प्रतिभावान एवं विदाई ले रहे छात्र छात्राओं को पारितोषिक प्रदान किए गए। कार्यक्रम में देवीलाल ओझा, सीएसआर प्रतिनिधि बलदेव सिंह, ओमप्रकाश सोलंकी, समाजसेवी रमेश पारीक, श्रीराम गुर्जर , दयाराम, मूलचंद रायका विद्यालय स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रही।