पालिका के तीन सफाई कार्मिकों के स्थाईकरण के आदेश दिये
बुधवार, 9 मार्च 2022
शाहपुरा@मेवाड़ न्यूज़|| नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी द्वारा पालिका के 3 कर्मचारियों को स्थाईकरण आदेश जारी कर आज उनको पत्र दिए गये । इन कर्मचारियों में अख्तर बानो, पवन, अभिषेक शामिल थे। आज पालिका अध्यक्ष के चेंबर में सफाई कर्मचारियों को स्थाईकरण आदेश देते समय पार्षद भगवती प्रसाद शर्मा, योगेश पारीक, राजेश सोलंकी, राजू खटीक, युसूफ मोहम्मद, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश धाकड़, पार्षद प्रतिनिधि भेरु कहार, पप्पू कहार व नगर पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे