-->
लाम्बा में धर्मी तालाब की आव के लिए नाला निर्माण हेतु एसडीएम ने मौका देखा!

लाम्बा में धर्मी तालाब की आव के लिए नाला निर्माण हेतु एसडीएम ने मौका देखा!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम खारी का लाम्बा धर्मी तालाब की पानी की आव के लिए नाला निर्माण हेतु उपखंड अधिकारी  विकास मोहन  भाटी एवं तहसीलदार शिल्पा चौधरी व पंचायतसमिति हुरडा प्रधान  कृष्ण सिंह  राठौड़  ने मौका मुआयना किया। प्रधान राठौड़ ने अधिकारियों को अवगत कराया कि नेशनल हाईवे 148 d के निर्माण के समय   बरसाती पानी के बहाव को ध्यान में रखते हुए उचित स्थान पर पानी की निकासी हेतु नाले का निर्माण नहीं करवाया गया जिससे काश्तकारों की लगभग 300 बीघा जमीन से बहते हुए पानी के कारण फसले नष्ट   हो जाती है एवं ग्राम का मुख्य जल स्त्रोत धर्मी तालाब भी भरने से वंचित रह जाता है। प्रधान राठौड़ ने मौके पर अधिकारियों को लेकर मौका मुआयना करवाया व  किसानों के हित मे  उचित स्थान पर नाला निर्माण करवाने की मांग की। उपखंड अधिकारी भाटी एवं तहसीलदार शिल्पा चौधरी  ने उचित प्रकरण को उच्च अधिकारियों से अवगत करवाकर समस्या का समाधान करने के लिए आश्वस्त किया। मौके पर लंबा पटवारी सुमन मुंड ,गिरदावर गोविंद सिंह राठौड़ मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article