पूर्व सरपंच स्व.राव को अर्पित किए श्रद्धा सुमन
सोमवार, 21 मार्च 2022
बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)।पूर्व सरपंच स्व. दलपत सिंह राव की छठी पुण्य तिथि पर चारणमाता मन्दिर परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।कस्बेवासियों ने राव के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिजौलिया ग्राम में राव द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को हमेशा याद किया जाता रहेगा। पूर्व सरपंच स्व. दलपत सिंह राव सोशल फाउंडेशन बिजौलियाँ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि शिव चन्द्र वाल, पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजोरा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष कमलेश सेन, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कमलेश कोली, वार्ड पंच अर्जुन नायक, किंग सेना के गोपाल सिंह राव, बाबु लाल नायक, बंशी लाल खटीक,सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष मयंक जैन, कमल नायक मौजूद रहे।कार्यक्रम में अनुज प्रजापत ने भजनों की प्रस्तुति दी। सोशल फाउंडेशन के अनिल राव ने सभी का आभार प्रकट किया।