अजमेर संभाग पंचायत समिति प्रधानों का स्नेह मिलन समारोह आयोजित!
रविवार, 13 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अजमेर संभाग की पंचायत समितियों के प्रधानों का स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ! स्नेह मिलन समारोह
मांडल के प्रसिद्ध स्थान झरना महादेव के प्रांगण में प्रधान संघ भीलवाड़ा के बैनर तले अजमेर संभाग के अंतर्गत आने वाले पंचायत समितियों के प्रधानों एवं आसींद के सरपंच व पंचायत समिति सदस्यों का आयोजित किया गया ।
समारोह में प्रधान संघ संरक्षक सुखराम चोपड़ा ,मुख्य अतिथि पूर्व विधायक आसींद हगामी लाल मेवाड़ा, अध्यक्षता- प्रधान प्रदेशाध्यक्ष दिनेश कुमार सुंडा, विशिष्ट अतिथि CMHO मुस्ताक खान ,प्रधान संघ जिला भीलवाड़ा अध्यक्ष करण सिंह बेलवा, शैतान चौधरी प्रधान अराई, राजेश गुर्जर प्रधान नावा रहे। प्रधान आसींद सीता देवी खटीक एवं समाजसेवी उदय लाल खटीक के नेतृत्व में सभी अतिथियों एवं क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों का माला एवं सिरोपाव बंधवा कर स्वागत अभिनंदन किया। प्रदेशाध्यक्ष सुडां ने सरकार के प्रतिनिधि पूर्व विधायक मेवाड़ा को प्रधान संघ की 20 सूत्रीय मांगों से अवगत करवाते हुए उनको शीघ्र ही पूर्ण करवाने की मांग की जिस पर विधायक मेवाड़ा ने यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत करा कर उचित मांगों को पूर्ण करवाने के लिए आश्वस्त किया। प्रदेश अध्यक्ष सहित जिले के प्रधानों ने प्रसिद्ध सवाई भोज मंदिर के दर्शन कर महंत श्री श्री 1008 सुरेश दास जी महाराज का आशीर्वाद लिया। झरना महादेव के विकास कार्यों हेतु मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत ने पांच लाख रुपए की घोषणा की ।कार्यक्रम में हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,महेंद्र सिंह प्रधान बदनोर ,राजेंद्र कुमार सरगरा प्रधान करेड़ा, शिवराज सिंह प्रधान रायपुर, शिव सिंह प्रधान बनेड़ा, शंकर लाल कुमावत प्रधान मांडल, आसींद ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष निंबाराम गुर्जर सहित आसींद पंचायत समिति के सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।