रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
मंगलवार, 29 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।आगामी 13 मई को स्वर्गीय सुषमा देवी धाकड़ की पुण्य स्मृति में आयोजित होने वाले 11 वें विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर बिजौलिया प्रधान आशा भील की अध्यक्षता में माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं की बैठक आदर्श धाकड़ विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में पूर्व में आयोजित रक्तदान शिविरों से अधिक रक्तदान करने की शपथ ली गई।बैठक में चर्चा कर क्षेत्र के प्रत्येक गांव से स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले युवाओं की लिस्ट 10 अप्रैल तक तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई।ताकि रक्तदाताओं की संख्या के अनुरूप रक्त संग्रहण करने के लिए ब्लड बैंको की पर्याप्त टीमों को बुलाया जा सके।विदित हैं कि स्वर्गीय सुषमा देवी धाकड़ की पुण्यतिथि के अवसर पर माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार अबतक 10 विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं जिनमे अब तक 7000 यूनिट रक्तदान हुआ था सर्वाधिक 1651 यूनिट रक्तदान विगत रक्तदान शिविर में हुआ था।