आग लगने से टेम्पो सामान समेत जल कर हुआ खाक
सोमवार, 28 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। रविवार देर रात एनएच-27 पर कल्याणपुरा के पास एक मैजिक टेम्पों में अचानक आग लग गई।आग से इसमें भरे सामान समेत टेम्पो जल कर खाक हो गया।वहीं कोई जनहानि नहीं हुई।टेम्पो में सवार लोग आग लगते ही नीचे उतर गए।सूचना पर मौके पर पहुंची बिजौलियां थाना पुलिस ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।टेम्पो रायपुर से सामान लेकर उत्तरप्रदेश जा रहा था।फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया हैं।