पालिका कांग्रेस बोर्ड के विरोध में भाजपा पार्षदों व कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन व घेराव शुरू!
बुधवार, 2 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व चेयरमैन, नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर के नेतृत्व मे नगर पालिका में पूर्व बोर्ड की फलैगशिप योजनाओं को बंद करने व पक्षपात पूर्ण कार्य करने व एक वर्ष हो जाने के बाद भी बोर्ड बैठक नहीं बुलाने एवं वार्डों में पक्षपात, भेदभाव पूर्ण कार्य करने के विरोध में धरना प्रदर्शन व पालिका का घेराव शुरू किया गया! इस दौरान पालिका वाईस चेयरमैन सावरनाथ योगी, पार्षद बलवीर मेवाड़ा, रघुवीर वैष्णव, शिवसिंह राठौड़ महिला पदाधिकारी रंजना व्यास, कांता सोमानी, प्रवीण सहाडा, गोपेश मेठानी, सोहन जागीड, सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्तागण,सहित पार्षदगण, मौजूद है!