फसल काटने वाले ट्रेक्टर के कंपाइन का सामान ले जा रही ट्रोली में अचानक लगी आग, हाईवे पर लगा जाम!
शनिवार, 5 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नेशनल हाईवे पर 148 डी की पुलिया के निचे फसल काटने वाले ट्रैक्टर के कंपाइन का सामान ले जा रही ट्रॉली में अज्ञात कारणों से लगी आग।
राष्ट्रीय राजमार्ग से पंजाब की ओर से नीमच जा रहे ट्रैक्टर कंपाइन में अचानक आग लग गई, ट्रैक्टर की ट्रॉली में रखे गैस सिलेंडर सहित अन्य सामानों में आग लग गई, जिसकी सूचना पर गुलाबपुरा पुलिस मौके पर पहुंची व निकट राजस्थान स्पिनिंग एंड वीविंग मिल खारी ग्राम मिल द्वारा अग्निशमन वाहन को मौके पर बुलाया गया, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी हुई आग पर काबू पाया।
गनीमत रही कि दूसरी ट्रॉली में आग नहीं लगी, अन्यथा उसके अंदर रखे हुए ट्रैक्टर में भी आग लग जाती , जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था। वही घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, अज्ञात वजह से आग लगने के कारण राजमार्ग पर वाहनों का लम्बा जाम लग गया, आग बुझने के बाद पुलिस ने लगे जाम को खुलवाया।