श्री गांधी विधालय में फूलों से होली खेली गई!
बुधवार, 23 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में रंगो के त्यौहार होली के अवसर पर विद्यालय विवेकानंद सभागार में फूलों की होली खेली गई।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि विगत 10 वर्षों से गांधी विद्यालय में होली के त्यौहार पर फूलों से होली खेली जाती है जिसमें विद्यार्थी व शिक्षक- शिक्षिकाओं ने गुलाब के फूलों पत्तियों से होली खेली गई । जिसमें विभिन्न फूलों के पत्तियों से खेली जाती है। साथ संदेश दिया गया कि जल ही जीवन है जल को अनावश्यक रूप से व्यर्थ ना करें जल है तो जीवन है ऐसा संदेश छात्रों को दिया गया। इस अवसर संस्था प्रधान द्वारा भजन "होलिया में उड़े रे गुलाल, रंग मत डारे रे , राधे तेरे चरणों की धूल मिल जाए दी भजन प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर भामाशाह रतन लाल काबरा व पूर्व शिक्षिका उषा कुमावत , लाल साहब सिंह ,मुकेश सेन,देवपाल शर्मा,राकेश शर्मा, सूर्यप्रकाश गर्ग,अरविंद व्यास,कविता दाधीच,सुमन शर्मा ,निराशा जैन ,मोनिका आसोपा सहित मौजूद थे ।