-->
मांडल कस्बे के मामले में सकल हिन्दू समाज ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन दिया!

मांडल कस्बे के मामले में सकल हिन्दू समाज ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन दिया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सकल हिन्दू समाज ने मांडल कस्बे में हिन्दू विरोधी व आपत्तिजनक नारे लगाये जाने के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीएम विकास मोहन सिंह भाटी को सौपा गया! शहर के बावड़ी चौराहे पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, आर एस एस, क्षत्रिय महासभा, देवसेना  सहित सकल हिन्दू समाज के पदाधिकारी एकत्रित होकर भाजपा नेता पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर के नेतृत्व में रैली के रूप में रवाना होकर मुख्य बाजार होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे, जहाँ महामहिम राष्ट्रपति के नाम का एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि ग्यारह मार्च को मांडल कस्बे में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा हिन्दू विरोधी व आपत्तिजनक  नारे लगाते हुए जुलूस निकाला था, जिससे हिन्दूओं की भावनाओं को ठेस पहुंची, वही रायपुर कस्बे में भी महाराणा रायमल जी के महल में सम्प्रदाय विशेष के लोगों द्वारा मूल स्वरूप बनावट के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया! ज्ञापन में असामाजिक तत्वों के विरोध शख्त कार्यवाही की मांग की गई, अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई! इस दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात था।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article