एबीवीपी ने किया विद्यालय इकाइयों का गठन
मंगलवार, 8 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बिजौलियां द्वारा नगर मंत्री नरेंद्र ओड की अध्यक्षता में विद्यालय इकाइयों की घोषणा की गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजौलियां में इकाई अध्यक्ष प्रिंस मीणा, सीनियर सेकेंडरी स्कूल से इकाई अध्यक्ष अंशुल धाकड़, संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल से सुनील बंजारा को इकाई अध्यक्ष का दायित्व दिया गया। नव दायित्व वान सह मंत्री राहुल बंजारा ने कार्यकर्ताओं को संगठन के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर विद्यालय के उपाध्यक्ष अमित धाकड़, गिरिराज वैष्णव, अनिल बंजारा, इकाई सचिव मनीष गुर्जर, पंकज ओड,विशाल धाकड़, सह सचिव सुशील धाकड़, दीपक रेगर, विनीत धाकड़, अक्षय सोलंकी, राहुल बंजारा ,दीपक राज व पिंटू ओड मौजूद रहे।