सर्वा बूंदी जिला स्तर पर सम्मानित
गुरुवार, 24 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी) 24 मार्च विश्व क्षय रोग दिवस पर बूंदी सीएमएचओ डॉ. महेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत डाबी- बुधपूरा ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य करने पर सीएचसी डाबी पर कार्यरत बिजौलियां निवासी लैब. टैक्निशियन असिस्टेंट अश्विनी सर्वा को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया।विदित हैं कि कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर सर्वा कई संगठनो द्वारा सम्मानित हो चुके हैं।
सर्वा के पिता सत्यनारायण टेलर ने भी क्षय रोग उन्मूलन पर कार्य किया और कई बार सम्मानित रह चुके हैं।