पिता की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के उपरांत करवाया नेत्रदान!
बुधवार, 30 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) " जीते जी रक्तदान
मरणोपरांत नेत्रदान " ग्रामीण अंचलों में रक्तदान जागृति एवं समाज सेवा का पर्याय जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के सानिध्य में जवाहरलाल नेहरू आई बैंक टीम अजमेर द्वारा मृतक बावरीया का खेड़ा ( ग्राम पंचायत खारी का लाम्बा) निवासी के पुत्र सत्यनारायण बेरवा एवं हेमराज बेरवा ने स्वप्रेरणा से अपने पिता की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के पश्चात नेत्रदान करवा कर मानवता की मिसाल पेश की है। जानकारी अनुसार दुर्घटना में मृत्यु होने के पश्चात अर्जुन लाल बेरवा निवासी बावरिया का खेड़ा लांबा का निधन हो गया था। मृतक के पुत्र स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े हुए हे।
पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़,SHO राजेश तिवाडी, समाजसेवी सांवरलाल जाट, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नारायण लाल गुर्जर ,कैलाश बाबरिया, मुकेश पुरी गोस्वामी ,वार्ड पंच राम प्रसाद बेरवा, महादेव जाट, हनुमान बेरवा, रामनारायण बैरवा ,प्रमोद बेरवा,, सोनू बेरवा, मुकेश बैरवा आदि मौजूद रहे।