हुरडा प्रधान राठौड़ ने तहसीलदार चौधरी व विकास अधिकारी का स्वागत अभिनंदन किया!
शुक्रवार, 4 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा तहसीलदार पद पर चौधरी ने किया पदभार ग्रहण एवं विकास अधिकारी हुरड़ा बने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी!
हुरडा तहसीलदार शिल्पा चौधरी के पदभार ग्रहण करने एवं पंचायत समिति हुरडा के विकास अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह मेहता की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर पदोन्नति होने पर पंचायत समिति कार्यालय पर प्रधान हुरड़ा कृष्ण सिंह राठौड़ ,सरपंच संघ अध्यक्ष हुरड़ा के गोपाल लाल मंडवा ने तहसीलदार शिल्पा चौधरी का शाल ओढाकर व विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार श्यामलाल आमेटा का माला सिरोपाव बंधवा कर मुंह मीठा करवाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र कुमार चौरड़िया ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य नारायण गुजर ,ममता अजमेरा ,जेबुन्निसा बानो सहित मौजूद थे ।