-->
पंचायत समिति हुरडा में एक दिवसीय वार्डपंचो का प्रशिक्षण आयोजित!

पंचायत समिति हुरडा में एक दिवसीय वार्डपंचो का प्रशिक्षण आयोजित!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पंचायत समिति में  राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत  वार्ड पंच गणों का रिफ्रेशर एक दिवसीय   प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ! शिविर का शुभारंभ पंचायत समिति हुरडा प्रधान  सिंह राठौड़ ,विकास अधिकारी महेंद्र सिंह मेहता, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी दशरथ विक्रम शर्मा, प्रगति प्रसार अधिकारी अशोक जैन ,आर पी रविंद्र जांगिड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र चोरडिया ने सरस्वती के माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की।
कार्यक्रम में प्रधान राठौड़ में सभी जनप्रतिनिधियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचा कर उन्हें लाभ दिलाने सहित  आमजन का सहयोग लेकर ग्राम को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास करें। डॉ महेंद्र सिंह मेहता ने प्रशिक्षण के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों राजस्थान सरकार के पंचायती राज नियम अनुसार योजनाओं का क्रियान्वयन कर अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों का निष्ठा से निर्वहन करने की अपील की। प्रशिक्षण में पंचायत समिति हुरड़ा क्षेत्र के  ग्राम पंचायतों के वार्ड पंचों ने भाग लिया। पूर्व में ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच गणों का प्रशिक्षण शिविर संपादित किया गया ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article