महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में जयघोष के साथ भगवान शिव व शिव परिवार की पूजा अर्चना की जारही है!
मंगलवार, 1 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सभी शिवालयों में ' ऊॅ नम: शिवाय, बम्म बम्म भोले' के जय घोष के साथ श्रद्धालुओं व शिव भक्तों द्वारा विभिन्न पूजन सामग्री से पूजा अर्चना की जारही है! सुबह से ही बच्चे, युवाओं, महिलाओं व शिव भक्तों, श्रद्धालुओं की शिवालयों में भीड़ उमड़ रही है, लोग भगवान शिव व शिव परिवार की पंचामृत, जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, बिल्वपत्र, भांग धतुरा, आक के फुल, मिठाई, बैर, दुर्वा घास, पुष्प, दुध, दही, शहद सहित विभिन्न पूजन सामग्रियों से पूजा अर्चना की जा रही है! श्री चारभुजा नाथ मंदिर, श्री गणेश मंदिर, श्री राम मंदिर, साईनाथ मंदिर, श्री बालाजी मंदिर, सावराधाम स्थल एवं हुरडा, आगूंचा, लाम्बा सहित गांवों में स्थित शिवालयों में लोग पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामनाएं कर रहे हैं!