-->
धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक

धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक


बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)।ऊपरमाल धाकड़ समाज के 23 वे आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर आज हुई समाज की बैठक में सर्वसम्मति से सोहन लाल धाकड़ को सम्मेलन कमेटी का अध्यक्ष चुना गया वहीं दूसरी ओर जोड़ा पंजीयन कार्य भी आज से ही शुरू कर दिया गया।  ऊपरमाल धाकड़ समाज के अध्यक्ष देबीलाल धाकड़ की अध्यक्षता में आज समाज के नयागांव स्थित सभा स्थल पर समाज की आम सभा आयोजित हुई जिसमें 22 वे सामुहिक विवाह सम्मेलन कमेटी के अध्यक्ष गोपाल लाल धाकड़ द्वारा अपनी स्वेच्छा से सम्मेलन कमेटी के अध्यक्ष पद से समाज अध्यक्ष देवीलाल धाकड़ को बैठक के दौरान अपना इस्तीफा देने पर उपस्थित समाज बंधुओं की सहमति से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया और आगामी 11 मई को बिजौलिया में होने वाले धाकड़ समाज के 23 वे सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिए सर्वसम्मति से सोहनलाल धाकड़ माजी साहब का खेड़ा वाले को सम्मेलन कमेटी का अध्यक्ष चुना गया।तथा निवर्तमान अध्यक्ष व नवनिर्वाचित अध्यक्ष का समाज ने माला पहनाकर अभिनन्दन किया।तथा आज से ही इस सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिए जोड़ा पंजीयन शुरू किया गया जिस दौरान आज एक जोड़े का पंजीकरण हुआ।
 तथा समाज के सभी पदाधिकारियों ने समाज बंधुओं की मौजूदगी में पूर्व में आयोजित सम्मेलनों की भांति 23 वा सम्मेलन भी भीलवाड़ा के पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ व माण्डलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के संरक्षण व निर्देशन में करने का निर्णय लिया गया।वहीँ सम्मेलन में गणेश नवयुवक मंडल चांद जी की खेडी द्वारा बैंडबाजा अपनी ओर से व्यवस्था करने की घोषणा की जिसका सभी ने स्वागत किया।
  आज हुई समाज की इस बैठक में समाज अध्यक्ष देबीलाल धाकड़ के साथ ही कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल लाल धाकड़, नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोहन लाल धाकड़, विक्रम पूरा के पूर्व सरपंच नारायण लाल धाकड़, सचिव अनिल धाकड़, मोहनलाल धाकड़, नालालाल धाकड़, शंकर लाल धाकड़, हरिश्चन्द्र धाकड़, ओंकार लाल धाकड़ ,रामलाल धाकड़ के साथ ही समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
          

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article