-->
महाशिवरात्रि पर्व पर स्वंय सेवकों द्वारा घोष पथ संचलन निकाला गया!

महाशिवरात्रि पर्व पर स्वंय सेवकों द्वारा घोष पथ संचलन निकाला गया!

   गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर  घोष वादकों द्वारा घोष पथ संचलन निकाला गया ।  घोष स्वंयसेवकों ने पूर्ण गणवेश में 
प्रात 9 बजकर 30 मिनिट पर महाराणा प्रताप सर्किल से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद हेमू कालानी सर्किल पर पहुंचे जहाँ पर आकर्षक घोष रचनाओं की प्रस्तुति दी । मार्गो  पर नगर वासियो ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर , जय घोषों से संचलन का स्वागत किया गया।
संचलन के समापन के बाद शहीद हेमू कालानी के सर्किल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए ।
सह खण्ड कार्यवाह हिम्मत सिंह ने स्वराज 75 के सप्ताहिक कार्यक्रमो की जानकारी दी ।
संचलन की व्यवस्था में खण्ड संघचालक नरेंद्र कालानी , जिला कार्यकारणी सदस्य गोविंद राम , बंशी लाल शर्मा ,  पूर्व प्रधान कन्हैयालाल वैष्णव , घनश्याम सिंह , राम छतवानी सहित  कार्यकर्ताओ ने अपनी भूमिका निभायी । इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, उपाधीक्षक लोकेश मीणा, थानाधिकारी सतीश मीणा सहित पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाप्ता मौजूद था! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article