महाशिवरात्रि पर्व पर स्वंय सेवकों द्वारा घोष पथ संचलन निकाला गया!
मंगलवार, 1 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर घोष वादकों द्वारा घोष पथ संचलन निकाला गया । घोष स्वंयसेवकों ने पूर्ण गणवेश में
प्रात 9 बजकर 30 मिनिट पर महाराणा प्रताप सर्किल से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद हेमू कालानी सर्किल पर पहुंचे जहाँ पर आकर्षक घोष रचनाओं की प्रस्तुति दी । मार्गो पर नगर वासियो ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर , जय घोषों से संचलन का स्वागत किया गया।
संचलन के समापन के बाद शहीद हेमू कालानी के सर्किल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए ।
सह खण्ड कार्यवाह हिम्मत सिंह ने स्वराज 75 के सप्ताहिक कार्यक्रमो की जानकारी दी ।
संचलन की व्यवस्था में खण्ड संघचालक नरेंद्र कालानी , जिला कार्यकारणी सदस्य गोविंद राम , बंशी लाल शर्मा , पूर्व प्रधान कन्हैयालाल वैष्णव , घनश्याम सिंह , राम छतवानी सहित कार्यकर्ताओ ने अपनी भूमिका निभायी । इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, उपाधीक्षक लोकेश मीणा, थानाधिकारी सतीश मीणा सहित पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाप्ता मौजूद था!